द. कोरिया में भीषण विमान हादसे के कारण का पता लगा रहे हैं अधिकारी, क्रैश में 179 लोगों की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सियोल। दक्षिण कोरिया में अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि इस रविवार को हुए भीषण विमान हादसे का क्या कारण था जिसकी वजह से 179 लोगों की जान चली गई। कई दशकों में हुए सर्वाधिक बड़े विमान हादसे की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पूरा देश दुख एवं सदमे में है। कई पर्यवेक्षक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दक्षिण कोरिया की सरकार कैसे प्रभावी तरीके से रविवार की घटना के बाद की स्थिति से निपटेगी क्योंकि देश राष्ट्रपति यून सुक येओल और प्रधानमंत्री हान डक-सू के खिलाफ हाल में महाभियोग चलाने के प्रस्ताव से नेतृत्व के संकट से जूझ रहा है।

अल्पकालिक ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने के कारण पैदा हुए राजनीतिक विवाद के बाद राष्ट्रपति यून और हान महाभियोग का सामना कर रहे हैं। नए कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सोमवार को विमान दुर्घटना पर कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की और परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस को दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंत्रालय को देश की समग्र विमान संचालन प्रणालियों की आपातकालीन समीक्षा व्यवस्था लागू करने का भी आदेश दिया। चोई उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार प्रतिक्रिया के तहत समग्र रूप से विमानन सुरक्षा प्रणालियों का नवीनीकरण करना होगा ताकि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके और एक सुरक्षित दक्षिण कोरिया गणराज्य का निर्माण किया जा सके।’’ दक्षिण कोरिया की किफायती एयरलाइन ‘जेजू एयर’ द्वारा संचालित बोइंग 737-800 विमान देश के दक्षिण में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की दीवार से टकरा गया, जिसके बाद विमान में भीषण आग लग गई।

इस घटना में विमान में सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई। हादसे में बचे दो लोग चालक दल के सदस्य हैं और उन्हें विमान के पिछले हिस्से से निकाला गया। दुर्घटना के बाद यह विमान का एकमात्र हिस्सा था जिसे पहचाना जा सकता था। परिवहन मंत्रालय के विमानन नीति निदेशक जू जोंग-वान ने कहा कि अधिकारियों ने अब तक 141 शवों की पहचान कर ली है तथा अन्य 38 का डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है। परिवहन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार देश की एयरलाइनों द्वारा संचालित सभी बोइंग 737-800 जेटलाइनरों का सुरक्षा निरीक्षण करने की योजना बना रही है। 

ये भी पढ़ें : PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कराई प्रोस्टेट सर्जरी, Yariv Levin बने इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री 

 

संबंधित समाचार