मुरादाबाद : आंगनबाड़ी केंद्र और आठवीं तक के स्कूलों में 14 तक अवकाश, ठंड के चलते डीएम का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिलाधिकारी ने शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों को दिया आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश

पोषाहार वितरण, स्वच्छता एवं पोषण दिवस, ग्राम स्वास्थ्य आदि के कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर होते रहेंगे

मुरादाबाद, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कक्षा 8 तक के शिक्षण संस्थाओं (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल) में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस अवधि में यह शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल) में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। ऐसे सभी विद्यालयों में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का भी संचालन हो रहा है। इन केंद्रों पर आने वाले 3-6 वर्ष आयु के बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं एवं वहां पर ठंड से बचाव के कोई साधन भी उपलब्ध नहीं हैं। इसे देखते हुए आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले 3-6 वर्ष आयु के लाभार्थी बच्चों को भी शीतकालीन सत्र में कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है।

उन्होंने कहा कि अवकाश के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा केंद्र पर की जाने वाली सुविधाएं जैसे-ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस, गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधि, पोषाहार वितरण, पोषण ट्रैकर फीडिंग, मासिक बैठक आदि शासकीय कार्य निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति चलते रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्री एवं सहायिका निर्धारित समय में उपस्थित रहकर यह सभी कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि क्षयरोग (टीबी) के उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय अभियान की गतिविधियां विभागीय बैठकों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महाकुंभ की तैयारी तेज, श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं देगा रेलवे

 

संबंधित समाचार