लखीमपुर खीरी : वृद्धाश्रम पहुंचीं जिलाधिकारी, 90 वृद्धजनों को बांटे गर्म कपड़े

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को गर्म कपड़े दिए। इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

समाज कल्याण विभाग के वित्तपोषित वृद्धाश्रम पहुंचकर 90 वृद्धजनों, जिसमें 43 पुरुष एवं 47 महिला वृद्धों को गर्म कपड़े इनर, शाल, मोजे वितरित किया। गर्म वस्त्र पाकर वृद्धजन खुशी से झूम उठे। इस दौरान वृद्ध जनों को फल, मिष्ठान आदि खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े दिए गए हैं। बुजुर्ग सर्दी से अपना बचाव करें। यहां आकर आप सभी के बीच समय बिताने में हमेशा सुकून मिलता है। डीएम ने आश्रम प्रबंधक और स्टाफ से कहा कि वह वृद्धजनों का ध्यान रखें, यह न महसूस होने दें कि उनका परिवार नहीं है। उन्होंने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही मनोरंजन के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करने को भी कहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : भाजपा संगठन चुनाव...चहेतों को मंडल अध्यक्ष बनवाने का ऑडियो वायरल

संबंधित समाचार