बरेली: गे दोस्त निकला कातिल...अनस का दूसरे से संबंध बनाना नहीं हुआ गवारा तो रस्सी से घोंटा था गला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सात महीने बाद थाना किला पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

बरेली, अमृत विचार। अनस की हत्या का थाना किला पुलिस ने सात महीने बाद खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी छावनी निवासी हामिद अहमद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में हामिद ने बताया कि उसके अनस से समलैंगिक संबंध थे। दूसरे युवक से अनस के संबंध होने पर उसने रस्सी से गला घोंटकर शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया था।

किला थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वालेनगर नवदिया में रेलवे लाइन पर 1 जून 2024 को मोहल्ला कटघर हरी मीनार मस्जिद के पास के रहने वाले अनस शव मिला था। इस मामले में अनस की मां शबनम ने 3 जून को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला कि हामिद अहमद ने हत्या की है। इसके बाद उसे स्वालेनगर चौराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके अनस के साथ समलैंगिक संबंध थे। दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय तक रहे लेकिन इसी बीच उसे पता चला कि अनस दूसरे युवक के संपर्क में है। कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना और वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रस्सी भी बरामद कर ली है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया अनस की हत्या कर रेलवे लाइन पर शव फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी और अनस के बीच दोस्ती थी।

संबंधित समाचार