गुजरात में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कानपुर के पायलट की मौत: कल सुबह पार्थिव शरीर लाया जाएगा शहर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मूलरूप से शिवली क्षेत्र के हरिकिशनपुर गांव के रहने वाले थे मृतक पायलट

कानपुर टीम, अमृत विचार। गुजरात में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने में पायलट सहित तीन लोग मर गए। जिसमें पायलट सुधीर कुमार यादव मूलरूप से शिवली कोतवाली के हरिकिशनपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना से गांव में शोक छा गया।

सुधीर का घर कानपुर के श्याम नगर इलाके में हैं। रविवार देर शाम सेना के अधिकारी भी घर पहुंचे। परिवार वालों को सांत्वना दी। मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर कानपुर लाया जाएगा। पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा।

हरिकिशनपुर के पूर्व प्रधान बलवान सिंह उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि पायलट के पिता चंद्रशेखर उर्फ मुन्नू यादव पीएसी मोड श्यामनगर कानपुर नगर में रहते है। गांव वाले हादसे में मृत सुधीर को याद करते रहे। 

गांव में शोक छा गया। पूर्व प्रधान ने बताया कि शव कानपुर आने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएंगे। ग्रामीण बेचेलाल, लालू प्रसाद चंद्रभान, सुनेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, कौशलेंद्र कुमार, भूरा, रविशंकर, कपूर सिंह आदि गमगीन दिखे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के बेकनगंज में तीन बंद पड़े मंदिरों को खुलवाया: प्रमिला पांडेय बोली- मूर्तियां खंडित मिली, शिवलिंग भी गायब, भारी पुलिस बल मौजूद रहा

संबंधित समाचार