Lalitpur News: परिजनों को मंजूर नहीं था प्यार! प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट, मां समेत तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में प्रेमी युगल के हत्यारे मां, सौतेले पिता व चाचा को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम राजपुर के मजरा बीघा में बीती एक जनवरी को मिथुन कुशवाहा (23) का शव पेड़ पर लटका मिला था जबकि 400 मीटर दूर जमीन पर कामिनी साहू (19) का भी शव पड़ा हुआ था।

घटना के बाद युवक और युवती के परिजन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे दोनों की हत्या गला घोट कर किया जाना स्पष्ट हुआ। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने मामले का खुलासा करने के लिये चार टीमों का गठन किया।

यह खुलासा हुआ कि प्रेमिका की मां पिता और चाचा ने मिलकर पहले दोनों की बारी-बारी कर हत्या कर दी और फिर उसके बाद आत्महत्या साबित करने की उद्देश्य से प्रेमी के शव को पेड़ पर फंदे से  लटका दिया और लड़की की भी गला घोटकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिलने के बाद लड़की की मां रामदेवी साहू (40), सौतेला पिता सुनील साहू (36) और चाचा देशराज साहू (32) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी

संबंधित समाचार