Vitamin B: विटामिन बी दवाओं के नमूने जांच में फेल, मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिए खरीदी गईं थी दवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मेडिकल कॉरपोरेशन की ओर से खरीदी गई विटामिन बी दवाओं के नमूने जांच में फेल हो गए हैं। लैब से रिपोर्ट आने के बाद इसकी जानकारी कॉरपोरेशन को भेज दी गई है। साथ ही अस्पतालों में सप्लाई हुई दवाओं की खेप वापस लेने के लिए पत्र भेजा गया है। मेडिकल कॉरपोरेशन के अफसरों का कहना है जांच में दवाओं के नमूने फेल हुए हैं। कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करते हुए जुर्माना लगाया गया है।

सरकारी अस्पतालों में बी कॉॅम्प्लेक्स दवा की आपूर्ति का ठेका मॉर्डन लैबेरोटरिस कंपनी को मिला था। कंपनी ने लाखों की तादाद में विटामिन की गोली आपूर्ति किया था। मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में ड्रग विभाग ने वेयर हाउस से दवा के 9 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे।

इस दौरान बड़ी तादाद में दवाओं की आपूर्ति अस्पतालों में कर दी गई। जनवरी में लैब से आई रिपोर्ट में विटामिन बी काम्प्लेक्स के सभी 9 दवाओं के नमूने फेल हो गए। मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी जगदीश का कहना है कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ दवाओं की आपूर्ति रोक दी गई है।

इस बैच के दवाओं के नमूने हुए फेल

एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2446, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2458, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी, 2465, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2466, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2469, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2482, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2483 , एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2467।

निजी लैब में नमूने पास, सरकारी जांच में फेल

अफसरों का कहना है मार्डन लैबेरोटरिज कंपनी ने दवा की आपूर्ति से पहले निजी लैब से दवा नमूने की जांच कराने का दावा किया था। जांच में सभी नमूने पास हो गए थे। उसी लैब रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने दवा की आपूर्ति किया था। ड्रग विभाग ने सरकारी लैब से दोबारा नमूने की जांच कराई तो सभी नमूने फेल हो गए हैं। अफसरों का कहना है दवा में नमी आ गई थी। इससे रैपर खोलने में पाउडर निकल रहा था।

यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ

 

संबंधित समाचार