रायबरेली: श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या, एक सप्ताह में दो हत्याओं से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर लगाया जाम

रायबरेली: श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या, एक सप्ताह में दो हत्याओं से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर लगाया जाम

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। घर से लापता दलित श्रमिक की ईंट से कूंच कूंचकर हत्या कर दी गई। रक्त रंजित शव उमरन बाजार में सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर दिया। एक ही गांव में लगातार दो हत्याओं से हड़कम्प मचा हुआ है। मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हैं।

कोतवाली अंतर्गत उमरन गांव निवासी राम खेलावन उर्फ घसीटे (40)पुत्र बदलू की लाश बुधवार तड़के सलोन ऊंचाहार मार्ग उमरन बाजार में एक किराने की दुकान के पास पड़ी मिली। ग्रामीणों ने ईंट से कूंचकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। शव के पैर पर चाकू पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। 

cats

एक सप्ताह के अंदर दो हत्याओं से ग्रामीणों में आक्रोश

एक सप्ताह के अंदर लगातार दो हत्याओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ सलोन-ऊँचाहार मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा, सीओ प्रदीप कुमार और कोतवाल जेपी सिंह मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। समाचार लिखने तक हंगामा एडिशनल स्पीकर कहना है की घटना की जांच कराई जा रही है, जो भी तक सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ