बहराइच: आईजी ने भारत नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, कहा- बिना आधार कार्ड के किसी को न दें प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसएसबी, लैंड पोर्ट और पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक 

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा का बुधवार को देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने निरीक्षण किया। सीमा सुरक्षा का जायजा लेने के बाद उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

आईजी अमित पाठक बुधवार भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण करने पहुंचे। आईजी ने आईसीपी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने नेपाल से आने वाले लोगों की जांच की। बिना आधार कार्ड के किसी को प्रवेश न देने की बात कही। भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली।

WhatsApp Image 2025-01-08 at 16.36.16_617362f5

कस्टम आईसीपी के सुप्रिटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी से वार्ता की। उन्होंने एसएसबी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, एसएसबी कमांडेंट समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। 

WhatsApp Image 2025-01-08 at 16.36.15_78d87559

आईजी ने भारत नेपाल सीमा का दौरा कर निबिया बीओपी ,भारत नेपाल का प्रवेश द्वार, लैण्ड पोर्ट आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, कस्टम सुप्रिडेंट पंकज मणि त्रिपाठी, सीओ प्रदुम्न कुमार सिंह, एसएसबी कमांडेंट दिलीप कुमार, डी सी सुनील कुमार शांति, एसडीएम नानपारा अश्विनी पांडेय,एसओ दद्दन सिंह,आई सी पी के मैनेजर सुधीर शर्मा सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bahraich News: देवीपाटन मंडल में बहराइच ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, श्रावस्ती सबसे नीचे

संबंधित समाचार