Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। शाहदपुर पुलिया के पास तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गनीमत यह रही कि मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी चारों युवकों को कार से बाहर निकाल लिया।

जानकारी के मुबातिक कार की रफ्तार काफी तेज़ थी। अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, और कार पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने घटना देखी और शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुला लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर अंदर फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला।

शराब के नशे में थे सभी युवक
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार चारों युवक शराब के नशे में थे। तेज़ रफ्तार और नशे के कारण यह हादसा हुआ। घटना में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य दो खतरे से बाहर हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस की तारीफ
इस हादसे में पुलिस ने देवदूत बनकर चार युवकों की जान बचाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की राहना की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

नशे में वाहन चलाने पर सवाल
यह घटना नशे में गाड़ी चलाने के खतरों की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करती है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: भाजपा पार्षद पर तमंचे से झोंका फायर, 6 लोगों पर FIR, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार