Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली में प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर 15-20 लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए टोल बूम तोड़ दिया और स्टाफ को लाठी-डंडों से पीटा। हमले में टोल प्लाजा के केबिन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।

शुक्रवार रात करीब 11:41 बजे, तीन गाड़ियों में सवार होकर 15-20 लोग टोल प्लाजा पहुंचे। जब उनसे टोल टैक्स मांगा गया तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाड़ियों से लाठी-डंडे निकाले और टोल स्टाफ पर हमला कर दिया।

हमले में घायल
हमले में गार्ड नरेंद्र कुमार, वीरु कुमार, पवन सिकरवार और नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आईं।

तोड़फोड़ और फरार
आरोपियों ने टोल प्लाजा के केबिन के शीशे और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद टोल बूम को भी नुकसान पहुंचाया और फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना के वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मीरगंज क्षेत्र के रंधवा गांव के रहने वाले अमन, आदित्य सारन, सूर्या, विनय, आदर्श समेत 12 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस हमले से टोल प्लाजा के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SIT की जांच से खुलेंगे राज, करोड़ों की जमीन घोटाले मामले में कई होंगे बेनकाब!

संबंधित समाचार