TSI पर ऑटो चालक के मुंह में प्लास्टिक पाइप डालने का आरोप: पीड़ित ने Kanpur DM से मांगी इच्छामृत्यु, ACP के छुए पैर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। एक ऑटो चालक ने नौबस्ता से बारादेवी के मध्य मुख्य मार्ग पर टीएसआई पर मुंह में प्लास्टिक का पाइप डालने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से इच्छामृत्यु की मांग की थी। शुक्रवार को पीड़ित ऑटो चालक को बयान दर्ज कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह ने यातायात भवन में बुलाया। बयान दर्ज कराते समय एसीपी ट्रैफिक ने पीड़ित से कहा कि अगर टीएसआई ने ऐसा किया है तो गलत है। इस पर पीड़ित ऑटो चालक ने एसीपी के पैर छुए।

शुक्रवार को ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी निवासी हनुमंत विहार ने एसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह को अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि 30 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे नौबस्ता से बारादेवी की तरफ अपने ऑटो को लेकर जा रहे थे। रास्ते में बैट्री रिक्शे वाले सवारी के चक्कर में खड़े थे। इसलिए जाम लगा था। 

इस बीच यातायात सेक्टर प्रभारी ईश्वर सिंह आए और मेरे ऑटो पर डंडा मारते हुए पर्दे में डंडा घुसेड़ने लगे। विरोध किया तो गाली देते हुए मुंह के अंदर प्लास्टिक का पाइप घुसेड़ने लगे। एसीपी ने इस संबंध में साक्ष्य मांगे तो ऑटो चालक ने कहा कि घटनास्थल के पास अपना बिहारी ढाबा में लगे कैमरे को चेक करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: जिले की रैंकिंग डुबोने में सबसे आगे नगर निगम, बिजली विभाग भी लापरवाह, 18 विभागों को जारी हुआ नोटिस

 

संबंधित समाचार