Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

प्रार्थनापत्र पर 30 जनवरी को होगी सुनवाई

कानपुर, अमृत विचार। इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की एक करोड़ रुपये की जमानत राशि वापस मांगी है। इसके लिए विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर 30 जनवरी को सुनवाई होगी।

महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 21 जनवरी 2021 को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी और कन्नौज स्थित घर व कारोबारी स्थलों पर छापे मारकर 196 करोड़ रुपये की नकदी और 23 किलो सोना पकड़ा था। 27 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन को जेल भेजा गया था। 

विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि पीयूष जैन ने सोने पर अपना दावा छोड़ते हुए शमनीय शुल्क 56.86 लाख रुपये जमा कर दिया था। अदालत ने उस पर मुकदमा न चलाने (अभियोजन से अवमुक्ति) का फैसला सुनाया था। अब पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की गई एक करोड़ रुपये की जमानत राशि वापस मांगी है। इसके लिए विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र पर 30 जनवरी को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए

 

संबंधित समाचार