हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। साले की बेटी की सगाई में शामिल होने ससुराल जा रहे बाइक सवार को सिलेंडर से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, बिलग्राम कोतवाली के काजीपुरा निवासी 35 वर्षीय नफीस पुत्र मोहम्मद खां की ससुराल उन्नाव जिले के सैंता गांव में थी। रविवार को वहां उसके साले की बेटी की सगाई की रस्म थी। नफीस उसी में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम को बाइक से ससुराल जा रहा था। रास्तें में बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर मल्लावां कोतवाली के गौरी चौराहे के पास सिलेंडर से लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नफीस बुरी तरह से घायल हो गया। 

इसका पता होते ही वहां भीड़ लग गई। आनन-फानन में घायल बाइक सवार को सीएचसी मल्लावां पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके बड़े भाई शफीक ने बताया कि पांच भाइयों में छोटा नफीस मेहनत-मजदूरी कर पत्नी हाशमी के अलावा चार बेटों और एक बेटी के साथ गुजर-बसर करता था। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर-परिवार में कोहराम बरपा हो गया।

ये भी पढ़ें- इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता

संबंधित समाचार