UP: NHM कर्मियों के लिए लागू हुई इस योजना का मिलने लगा लाभ, 4 लोगों को मिले 30-30 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। एनएचएम की तरफ से शुरू हुई सामूहिक बीमा योजना का लाभ संविदा कर्मचारियों के आश्रितों को मिलने लगा है। 10 जनवरी को 4 मृतक आश्रितों को इस बीमा का लाभ मिला है। जल्द ही 10 अन्य परिवारों को भी 30-30 लाख रुपये की धनराशि एनएचएम की तरफ से दी जायेगी।

दरअसल, एनएचएम की तरफ से सामूहिक बीमा योजना के तहत कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिसकी शुरुआत साल 2024 के मार्च महीने से हुई थी, लेकिन  10 जनवरी 2025 को पहली बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने 30 लाख रुपये की बीमा राशि 4 मृतक कर्मियों के आश्रितों को प्रदान की है। प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख रुपये का चेक मिला है।  मृतक कर्मियों के आश्रितों को चेक सौंपते हुए डॉ. जोवल ने कहा कि यह योजना कर्मियों के प्रति एनएचएम की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

प्रतिक्रिया आई सामने

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया है। संघ ने मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल का हृदय से आभार व्यक्त किया। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2018 में ग्रुप बीमा का बजट भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था, लेकिन इसे लागू करने में कई अड़चनें आ रही थीं। मिशन निदेशक का पद ग्रहण करने के बाद डॉ. पिंकी जोवल ने इस योजना को प्राथमिकता दी और इसे सफलतापूर्वक लागू किया।

संघ ने यह भी उल्लेख किया कि इस निर्णय से कर्मचारियों के बीच एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है। साथ ही संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और एक समुचित वेतन नीति के निर्माण के लिए मिशन निदेशक से अपील की है।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

 

संबंधित समाचार