संभल: न्यूड वीडियो का डर दिखाकर युवक से ठग लिए 92,500 रुपये 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

साइबर क्राइम कार्यालय में पहुंच युवक ने की शिकायत 

चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर बुजुर्ग उर्फ बड़ा गांव निवासी युवक से न्यूड वीडियो वायरल करने व कार्रवाई की धमकी का भय दिखाकर 92,500 रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने युवक को साइबर क्राइम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने को कहा है।
 
 गांव अल्लीपुर बुजुर्ग उर्फ बड़ा गांव निवासी युवक ओमवीर सिंह रुद्रपुर में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता है। युवक ने बताया कि 9 जनवरी की रात 10.15 बजे उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई। जिसमें दूसरी तरफ से मोबाइल पर एक युवती नग्न अवस्था में थी। युवक कुछ समझ पाता तब तक कॉल कट गई। इसके कुछ समय बाद ही युवक के फोन पर एक नए नंबर से कॉल आई । जिसमें वह खुद को क्राइम इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर राम पांडेय बताया। उसने ओमवीर को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी एक आपत्तिजनक वीडियो मिली है, तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों में मामला रफा-दफा करने की बात चलने लगी।

क्राइम ऑफिसर ने एक अन्य यूट्यूबर का नंबर देकर वीडियो डिलीट करने की बात कही। दोनों ने ओमवीर सिंह से 6 बार में 92500 रुपये अलग-अलग मोबाइल नंबर पर पेटीएम के माध्यम से डलवा लिए। इसके बाद युवक को स्वयं के साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित युवक थाना बनियाठेर पहुंचा और शिकायत की। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने युवक से कहा कि वह अपनी शिकायत संभल साइबर क्राइम कार्यालय में दर्ज कराए।

संबंधित समाचार