बदनामी से बचना है तो 50 लाख रुपये दो... BJP विधायक को फोन कर महिला ने बनाई 'अश्लील' वीडियो, मांगी रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मथुरा। मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पूरन प्रकाश से वीडियो कॉल करके बनाये गये 'अश्लील' वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मथुरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्ढीर ने बताया कि विधायक पूरन प्रकाश विधानसभा की लोक लेखा समिति का सदस्य होने के नाते पिछली सात जनवरी को एक जरूरी बैठक में भाग लेने के लिये लखनऊ गए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें एक महिला नग्नावस्था में कुछ अश्लील हरकतें कर रही थी। उन्होंने कॉल काट दी। अगले दिन जब वह मथुरा पहुंचे तब उनके नंबर पर फिर कॉल आयी।

 पुण्ढीर के मुताबिक, विधायक का कहना है कि फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि किसी महिला के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर उन्हें कानूनी शिकंजे और बदनामी से बचना है तो 50 लाख रुपये दे दें। 

पुण्ढीर ने बताया कि विधायक ने अपना परिचय दिया और चेताया कि वह उसके पूरे गिरोह को गिरफ्तार करवा देंगे। इस पर कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह कोशिश करके देख लें मगर उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विधायक ने कोतवाली में तहरीर देकर फोन करने वाले व वीडियो कॉल करने वाली लड़की सहित उनके पूरे गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच शुरु कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें:-प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित

संबंधित समाचार