बरेली: कॉल गर्ल के नाम पर हो रही साइबर ठगी
बरेली,अमृत विचार। इंटरनेट के युग में ऑनलाइन कार्यों को बढ़ावा मिलने के साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। साइबर ठग आए दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपनाकर लोगों से ठगी करते रहते हैं। अब साइबर ठग एक और नये तरीके से बरेली के युवाओं को अपना शिकार बनाने में लगे …
बरेली,अमृत विचार। इंटरनेट के युग में ऑनलाइन कार्यों को बढ़ावा मिलने के साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। साइबर ठग आए दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपनाकर लोगों से ठगी करते रहते हैं। अब साइबर ठग एक और नये तरीके से बरेली के युवाओं को अपना शिकार बनाने में लगे हैं। युवाओं को सस्ते में कॉलगर्ल मुहैया कराने के नाम पर जमकर ठगी की जा रही है। उनके इस जाल में युवा तेजी से फंसते चले जा रहे हैं। ठगी का शिकार होने के बाद वे शर्मिंदगी की वजह से पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं। इसका साइबर ठग फायदा उठाते हुए लगातार ठगी कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला रामपुर गार्डन में कॉलगर्ल मुहैया कराने का सामने आया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओं तक यह ठग अपना नंबर कॉलगर्ल के नाम से पहुंचाते है। उसके बाद व्हाट्सएप से पूरी चैटिंग होती है। साइबर ठग व्हाट्सएप पर ही कॉलगर्ल बनकर युवाओं से बात करते हैं और शहर के पॉश इलाकों में उन्हें मिलने के लिए बुलाते हैं। कॉलगर्ल कम कीमत में पूरी रात के लिए बुकिंग करने की बात कहती है। युवाओं को भरोसा हो जाए इसके लिए उन्हें अपनी लुभाने वाली तस्वीरें भी भेजी जाती है। जब युवा उससे मिलने के लिए तैयार हो जाते है तो पहले 50 फीसदी रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही जाती है और बाकी 50 फीसदी पेमेंट कार्य पूरा होने के बाद कैश में लेने की बात कही जाती है।
ऐसा नहीं करने पर कॉलगर्ल मिलने को तैयार नहीं होती। यह पैसा ऑनलाइन ही मांगा जाता है। साइबर ठग ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए कई तरीकों का प्रयोग करते है। व्हाट्सएप पर ही एक नंबर भेजा जाता है। उस नंबर पर पेटीएम करने को कहा जाता है। यदि पेटीएम से भेजने में दिक्कत है तो क्यूआर कोड की भी इन्होंने व्यवस्था की है। यह व्हाट्सएप पर ही क्यूआर कोड भेजते हैं और स्कैन करके पेमेंट की बात कहते है। जैसे ही 50 फीसदी पेमेंट इनके पास पहुंचता है। कॉलगर्ल बनकर बात कर रहे साइबर ठग इन्हें ब्लॉक कर देते हैं। इसके बाद युवाओं से कोई संपर्क नहीं होता है।
भरोसा दिलाने के लिए लड़की भी करती है फोन पर बात
कुछ युवा इनके जाल में नहीं फंसते है। वे भांप लेते है यह साइबर ठग हैं। इस पर ऐसे युवाओं को यकीन दिलाने के लिए एक लड़की से फोन पर बात कराते हैं। वह लड़की इनसे कॉल गर्ल बनकर बात करती है और कहती है कि इनसे मिलने के लिए वहीं आएगी। महिला कहती है कि जो फोटो उन्होंने व्हाट्सएप पर देखा है वह उसी महिला का फोटो है और पेमेंट के बाद वह उसे मिलने आएगी। इससे युवाओं को पूरा यकीन हो जाता है और वह ऑनलाइन 50 फीसदी पैसा ट्रांसफर कर देते हैं।
रामपुर गार्डन में बुलाने के नाम पर करते ठगी
बरेली में यह काम रामपुर गार्डन का नाम बताते हुए किया जाता है। कॉलगर्ल बनी लड़की युवाओं को अग्रसेन पार्क के पास मिलने को कहती है। रात में 8 बजे के बाद बुलाया जाता है, मगर जब तक भुगतान नहीं होता तब तक वह मिलने के लिए तैयार नहीं होती है। इस वजह से लोग ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं।
कॉल गर्ल या किसी अन्य के झांसे से संबंधित नंबरों पर संपर्क न करें। यदि झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाएं तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें। साइबर सेल ठगी के मामलों में कार्रवाई कर रही है। -सुशील कुमार, एसपी क्राइम
