बहराइच के कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का आतंक, तीन घरों को किया तहस नहस, जान बचाकर भागे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य जीव इलाके में जंगली हाथियों का कहर जारी है। रविवार रात तीन घरों को हाथियों ने तहस नहस कर दिया और लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। कतर्नियाघाट जंगल इलाके में हाथियों की संख्या अधिक होने से आए दिन ऐसी वारदात हो रही हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर वन और पुलिस विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के टेडिहा गांव में रविवार रात 10 बजे के करीब एक जंगली टस्कर हाथी चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर गांव में घुस गया

। घुसते ही उसने गांव निवासी सूरज , सुखराम व परशुराम के मिट्टी और फूंस से बने कच्चे मकान को पूरी तरह तहसनहस कर दिया। इस बीच घर के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई है। हाथी ने घर में रखे गृहस्थी के सारे सामान को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। घर के लोगों के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए सभी फूंस जलाकर व हाका लगा कर हाथी को भगाने के प्रयास में जुट गए लेकिन हाथी इस बीच एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा।

पीड़ितों ने बताया कि उनका भारी नुकसान हुआ है। हाथी गृहस्थी के सामान को बर्बाद करने के साथ ही उनके घर का सारा अनाज खा गया है। हाथी के आंतक से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में डीएफओ बी शिव शंकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा है। हाथी ने दो मकान गिराए हैं। वन क्षेत्राधिकारी मनोज कश्यप द्वारा नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, पटरियों पर रखी गिट्टी भी भर ले गए नगर पालिका कर्मी

 

संबंधित समाचार