मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। तेज रफ्तार कार के बोनट पर युवक लटक रहा है और चालक कार रोकने के बजाए दौड़ाता जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार ने पहले युवक को टक्कर मारी, जब युवक उसके बोनट पर गिर गया तो कार को सड़क पर पूरी रफ्तार के साथ दौड़ाया।

वायरल वीडियो मझोला थाना क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय के पास का बताया जा रहा है। जहां मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाइवे पर पहले तो कार सवार ने उसको टक्कर मार दी, फिर करीब एक किलोमीटर तक कार को दौड़ाता रहा। सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक किसी तरह अपनी जान बचाए बोनट पर ही टिका है और चालक कार को फिर भी दौड़ा रहा है। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर कार को चालक ने रोका। जिसके बाद सड़क पर ही खूब हंगामा हुआ। 

जा सकती थी युवक की जान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस रफ्तार के साथ चालक कार को दौड़ा रहा है उसमें बोनट पर टिका युवक जरा भी चूंकता तो उसकी जान भी जा सकती थी। युवक की सूझबूझ से उसकी जान बची रही। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई कार सवार को बुरा भला कह रहा है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता

संबंधित समाचार