कासगंज: वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजन में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिकंदरपुर वैश्य के गांव बरी बगवास के समीप हुआ हादसा

कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य के गांव बरी बगवास के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सड़क हादसे में 35 वर्षीय संदीप पुत्र अजयपाल निवासी नगला डाबर सिकंदरपुर वैश्य की मौत हुई है। वह बुधवार की शाम बरी बगवास से बाइक से अपने गांव वापस आ रहा था। जैसे वह गांव से कुछ आगे बढ़ा तभी उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोग एकत्रित हो गए। उनके द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे के बारे में बताया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर क्राइम ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी परिजनों से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे में मृतक संदीप निवासी नगला डाबर के दो पुत्रियां हैं। जिनमें बढ़ी बेटी 11 वर्षीय मिस्टी है और दूसरी 3 वर्षीय तन्वी है। उसकी मौत से दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया है। उसकी पत्नी स्वीटी का रोकर बुरा हाल है। पिता अजयपाल ने रोते हुए बताया कि संदीप उनका इकलौता बेटा था और मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था।

संबंधित समाचार