लखीमपुर खीरी: अभी तो केला काटा है, कल तुम्हे भी काट दूंगा...खेत से मिला धमकी भरा खत

लखीमपुर खीरी: अभी तो केला काटा है, कल तुम्हे भी काट दूंगा...खेत से मिला धमकी भरा खत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव ढखेरवा खालसा में कुछ अज्ञात लोगों ने किसान के खेत में खड़ी गन्ने की फसल काटकर तहस नहस कर दी। खेत में एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ गए। सुबह किसान जब खेत पहुंचा तो फसल तहस-नहस देख वह सहम गया। उसे खेत में एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। पीड़ित किसान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

गांव ढखेरवा खालसा निवासी श्रीराम ने बताया कि उन्होंने अपने चार बीघा खेत में गन्ने की फसल लगा रखी थी। जिसे अज्ञात लोगों ने काटकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया। सुबह जब वह खेत पर पहुंचे तो देखा कि फसल तहस-नहस पड़ी थी। यह देख उसके होश उड़ गए। फसल नष्ट करने की खबर मिलते ही परिवार और गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। लोग जब घुसकर नुकसान को देख रहे थे तभी उनकी नजर खेत में पड़े एक कागज पर पड़ी। कागज उठाकर देखा तो वह धमकी भरा पत्र निकला। उसमें लिखा गया है कि अभी तो केला काटा हूं। अगर आगे तुम नहीं सुधरोगे तो तुम्हे भी काटना पड़ेगा। साथ में तुम्हारे गद्दार सालों को भी काट दूंगा। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद किसान और उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित किसान ने अज्ञात के खिलाफ पढुआ पुलिस को तहरीर दी है। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पत्नी से हुआ झगड़ा...फिर पंखे से फांसी लगाकर युवक ने कर ली सुसाइड