लापता युवती को बनाया बंधक, पिता ने लगाया ये आरोप

लापता युवती को बनाया बंधक, पिता ने लगाया ये आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार: कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने बिलासपुर के रहने वाले एक युवक पर बेटी को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी की बरामदगी का मुद्दा उठाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रंपुरा चौकी इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि वह बड़े भाई के घर पिछले 12 सालों से निवास कर रहा है। 3 जनवरी की सुबह 11 बजे अचानक उसकी 17 साल की बेटी घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बेटी ग्राम चकफेरी बिलासपुर यूपी निवासी चंदन कुमार के घर है।

युवक ने बहला फुसलाकर उसे बुलाया और बंधक बना लिया, जबकि बेटी वहां से निकलना चाहती है। आरोप था कि जब बेटी को लाने का प्रयास किया तो युवक ने अभद्रता भी की। शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटी की बरामदगी करने और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।