पुनर्वास विवि: CUET से परास्नातक में प्रवेश शुरू, 26 पाठ्यक्रमों में होंगे एडमिशन, जाने लास्ट डेट
2.png)
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीयूईटी (कॉमन यूर्निवसिटी इंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परास्नातक के 26 पाठ्यक्रमों में 979 सीटों पर प्रवेश होना है। अभ्यर्थी 1 फरवरी 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सीयूईटी लिंक के माध्यम से या सीधे सीयूईटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शुक्रवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।
9 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
पुनर्वास विश्वविद्यालय के निदेशक प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि एमबीए, बीटेक (सीएस) के 2 विद्यार्थियों का इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु में बिज़नेस डेवलपमेंट ट्रेनी एसोसिएट के पद पर 9 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयन किया गया है। एमबीए के 2 विद्यार्थियों का एलीट रिक्रूटमेंट्स गुरुग्राम में रिक्रूटमेंट एग्जीक्यूटिव व रिक्रूटमेंट ट्रेनी के पद पर 3.5 लाख के वार्षिक पैकेज पर और बीटेक के 4 विद्यार्थियों का नेक्सस इंजीकंसल्ट्स पी. लिमिटेड गाजियाबाद में सिस्टम इंटीग्रेशन इंजीनियर के पद पर 3 लाख के वार्षिक पैकेज पर बीटेक के 1 विद्यार्थी का इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस बेंगलुरु में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट के पद पर 6 लाख के वार्षिक पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
यह भी पढ़ेः Lucknow University में प्रायोगिक और परास्नातक परीक्षा की तिथियां घोषित