गौलापार में रोके जाएंगे भारी वाहन, शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

गौलापार में रोके जाएंगे भारी वाहन, शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

हल्द्वानी, अमृत विचार : वीकेंड (रविवार) पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। प्लान के तहत भारी वाहनों के आवागमन नहीं होगा। इन वाहनों को चयनित स्थलों पर रोका जाएगा। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी होगी। डायवर्जन प्लान सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा है कि वह डायवर्जन प्लान देखकर ही यात्रा करें। 

ये रहेगा डायवर्जन
1 - आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का भी (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
2 - कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा होकर चम्बल पुल तिराहा के बीच रोड के बांयी ओर रोकें जाएंग।
3 - गौलापार तीनपानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले डिवाइडर के पास रोड के बांयी ओर रोकें जाएंगे।
4 - चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुंवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के बीच रोड के बांयी ओर रोके जाएंगे।
5 - पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को सुबह नौ बजे से रात 9 बजे - तक जिले की सीमा पर रोका जाएगा। 
भवाली, भीमताल से आने वाले भारी वाहनों को नंबर एक बैंड, सलड़ी क्षेत्र में पार्क किया जायेगा।