लखीमपुर खीरी : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव....गहमागहमी के बीच 88.20 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विभिन्न पदों के लिए 1758 अधिवक्ताओं ने डाले वोट, सात वोट सार्वजनिक किए जाने पर घोषित हुए अवैध

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कचेहरी परिसर में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों पर मतदान किया गया। चुनाव में 11 पदों के लिए 27 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं। इसमें पंजीकृत 1993 मतदाता वकीलों के सापेक्ष मात्र 1758 ने ही वोट डाले। सात मत निरस्त किए गए। कुल 88.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना रविवार को सुबह दस बजे से होगी।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष कमलाकांत दीक्षित, महेंद्र पाल सिंह, शिवचंद्र शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह, बलस्टर लाल पांडेय, संजय कुमार सिंह और सौरभ दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सुशील शुक्ल, रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए शक्तीशरण गौतम व राकेश मिश्र, महामंत्री के लिए राजीव पांडेय, मथुरा प्रसाद अवस्थी, इसरार अहमद, मोहम्मद नफीश, संयुक्त मंत्री के तीन पदों के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान को लेकर शनिवार की सुबह से ही जजी परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई। प्रात: नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। एल्डर कमेटी अध्यक्ष राजकुमार त्रिवेदी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की देखरेख में हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद की मौजूदगी में जिला अधिवक्ता संघ में मतदान हुआ। इस दौरान अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए बैलेट पर फैसला लिखकर उसे सार्वजनिक करने पर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद ने उन वोटों को अवैध करार दिया। इसमें 1758 वकीलों ने वोट डाले गए, लेकिन सात वोट सार्वजनिक होने की वजह से उन्हें अवैध घोषित कर दिया गया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और महामंत्री विश्वास श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में रविवार को 36 राउंड में मतगणना होगी। 

50 वोटो के 36 राउंड में होगी मतगणना 
रविवार को होने वाली मतगणना के लिए रणनीति बताते हुए चुनाव कमेटी ने बताया 50 50 वोटों के राउंड में मतगणना होगी जिससे 36 राउंड में वोटो की गिनती होगी 

मतगणना केंन्द्र में रहेगा सीसीटीवी पहरा
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रहलाद ने बताया कि शांतिपूर्ण मतगणना के लिए इस बार सीसीटीवी की निगरानी में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसमें अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। साथ ही मतगणना केंन्द्र के भीतर प्रत्याशी या उनके एजेंट में से एक समय पर एक ही व्यक्ति की मौजूदगी को मंजूरी दी गई है, जिसके चलते मतगणना प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मतगणना केंन्द्र में पूरी तरह गोपनीयता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इन पर है मतगणना जिम्मेदारी
मुख्य चुनाव अधिकारी के अलावा मतगणना की जिम्मेदारी सहायक चुनाव अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र, वीरेंन्द्र श्रीवास्तव, उमाशंकर वर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल यादव, रामसागर वर्मा, राजेन्द्र प्रकाश रूहेला, रमाकांत, नीरज, राजेश श्रीवास्तव, राकेष चंद्र पांडेय, सुयष मिश्र आदि पर है।

सीओ सहित पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा
सुरक्षा के लिहाज से एलआईयू के साथ ही सीओ सिटी रमेश तिवारी और कोतवाल अंबर सिंह के साथ पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कई उपनिरीक्षकों सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

संबंधित समाचार