Etawah में सगे भाइयों की मौत: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा, दो मौतों से गांव में पसरा मातम
इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे दो सगे भाइयों की बिजली की हाई टेंशन लाइन के करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। एक साथ परिवार के दो लोगों की मौत की खबर सुनकर पूरा गांव शोकाकुल हो गया।
क्षेत्र के ग्राम मीरखपुर पुठिया में शनिवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें अपनी फसल की रखवाली कर रहे दो सगे भाई रामोतार उम्र 63 वर्ष और आज्ञाराम उम्र 57 वर्ष पुत्रगण गंगादीन की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। बड़ा भाई रामोतार पुलिस विभाग और छोटा भाई आज्ञाराम आर्मी से सेवानिवृत थे। दोनों अपने पैतृक गांव में ही रहकर खेती किसानी का काम देखते थे।
बताया गया कि दोनों भाई खेत पर लगे ट्यूबवेल के समीप फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान हाई टेंशनतार में करंट आ गया और छोटा भाई आज्ञाराम उसकी चपेट में आ गया। बड़े भाई रामोतार ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें सैफई पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना पर विद्युत विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि किसान भाई जानवरों से बचाव के लिए तार लगा रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने विभाग की किसी गलती से इनकार किया। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस व प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं।
इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मीरखपुर पुठिया में दो भाइयों को करंट लगा था, जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा था। वहां के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जांच जारी है।
