Kanpur में केस्को ने चलाया बिजली चोरों को पकड़ने का अभियान: दो दिन में पकड़े गए इतने बिजली चोर...FIR दर्ज, जुर्माना भी लगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी बिजली चोरी रोकने के लिए काफी प्रयासरत है, लेकिन बिजली चोर नए-नए पैंतरे निकालकर केस्को के अधिकारियों को चुनौतियां दे रहे हैं। यह बिजली चोरी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक बताई जा रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए केस्को टीम ने अभियान चालकर दो दिन में 20 लोगों को पकड़ा। 

केस्को में केंद्रीयकृत व्यवस्था दो दिसंबर से लागू की गई है, ताकि बिजली गुणवत्ता पूर्ण उपभोक्ताओं को मिल सके, इसके लिए केस्को में सैकड़ों अभियंताओं व कर्मियों का फेरबदल भी किया गया। लेकिन बावजूद शहर में बिजली चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही है। 17 जनवरी को केस्को के प्रबंध निदेशक व अधीक्षण अभियंता  प्रमोद सिंह (टेस्टिंग एंड नेटवर्क एनालिसिस) के निर्देश पर बिजली चोरी अभियान के तहत अधिशासी अभियंता  मिथिलेश कुमार यादव ने टीम के साथ परमपुरवा व कर्नलगंज क्षेत्र में चेकिंग की। 

अधिशासी अभियंता के मुताबिक यहां पर संजय सोनकर, मुफीद अहमद, रहिमुननिशा, रूही फिरदौस, साहिबा बानो, साहिन व जरीना डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली का उपभोग करते मिले। इसके अलावा हर्ष नगर में सुमित, दीप माला गौतम, संघप्री आन्नद व रमाकांत डायरेक्ट कटिया द्वारा विद्युत उपभोग करते पाये गए। वहीं, टीम ने 15 जनवरी को लाटूश रोड में शिमला सोनकर, बबीता सोनकर, शियादुलारी, आशीष व सीमा फातिमा बिजली चोरी करते पाए गए। 

साइकिल मार्केट क्षेत्र में सराफत अली, बेबी अंजुम और किदवई नगर क्षेत्र में अनुराग व मनोज सोनकर डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली का उपभोग करते पाए गए। केस्को टीम ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही राजस्व जुर्माना भी लगाया गया। चेकिंग के दौरान सहायक अभियंता रेड प्रवीण कुमार, अवर अभियंता श्याम किशोर, राम कुमार,  प्रवर्तनदल केसा प्रथम के प्रभारी रामजीत सिंह, अवर अभियंता राम प्रसाद पाल, प्रर्वतनदल केसा द्वितीय के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार व अवर अभियंता राम नरेश आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, आग बुझाने का प्रयास जारी

 

संबंधित समाचार