तलाक ले लो नहीं तो मैं 'तीन तलाक' दे दूंगा: कुवैत में बैठे युवक ने पत्नी को फोन पर धमकाया...जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थानाक्षेत्र में महिला की प्रताड़ना की घटना सामने आई है। जहां कुवैत में बैठे पति ने पत्नी को फोन पर धमकी दी कि तुम तलाक ले लो वरना वह तीन तलाक दे देगा। आरोप है, कि उसने फोन पर जमकर गालीगलौज की। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चमनगंज के नाला रोड निवासिनी फौजिया सिद्दीकी ने रिपोर्ट में बताया कि 16 नवंबर 2019 को उनकी शारिक सिद्दीकी से हुई थी। पति कुछ दिनों बाद कुवैत चला गया। पीछे से ननद व अन्य ने उसे कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फौजिया के अनुसार वो पति के साथ रहना चाहती थी। मगर ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया। इस कारण रिपोर्ट दर्ज कराई। फौजिया के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी घर न टूटे इसके लिए उसने पति से निरंतर बात करने का प्रयास किया।
फोन और चैट के माध्यम से बात करती रहती थी। फौजिया के अनुसार जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी पैरवी के लिए वो न्यायालय जाती है। पीड़िता के अनुसार एक माह पहले न्यायालय जाने के दौरान सास, ससुर, ननद ने उसे घेरकर अभद्रता की और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।
इस पर फौजिया ने इस घटना की जानकरी पति शारिक से की। आरोप है, कि शारिक ने उसे उल्टा फोन पर गालीगलौज की। आरोप है, कि धमकी दी कि जो सास और बहन कहेगी वही होगा। नहीं तो वह तीन तलाक दे देगा। इससे बेहतर है कि तुम खुद तलाक ले लो। इस संबंध में चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
