Jalaun: साइबर सेल टीम ने लौटाए 121 मोबाइल; गुम हो गए थे 22 लाख के फोन, मुस्कुरा उठे मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ चुके लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उरई, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग जगहों से चोरी हुए 22 लाख के मोबाइलों को बरामद कर मालिकों को सौंप दिए हैं। मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को खोए हुए मोबाइल वापस मिलने से उनके चेहरों पर मुस्‍कान लौट आई। पुलिस ने सर्विलांस सेल के जरिए 121 फोन बरामद किए हैं। 

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया है कि,ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध पर अंकुश को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल गुम होने, चोरी की घटनाएं सामने आती है। बदमाशों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। इन बातों को संज्ञान में आते ही पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। 

सर्विलांस के जरिए और थानों के सहयोग से जिले के कई स्थानों से 121 मोबाइल फोन बरामाद किए हैं। सभी फोनों की कीमत 22 लाख रुपये है। उन्होंने ने बताया है कि, फोन बरामदगी के बाद पीड़ितों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिया है। इस दौरान एएसपी प्रदीप कुमार बर्मा, साइबर थाना प्रभारी कृष्ण बिहारी, एसएसआई बरुण प्रताप, एसआई आरिफ खान, कांस्टेबल विवेक यादव, शरद यादव, त्रिवेंद्र प्रताप, प्रवीण गुप्ता, तेजवीर सिंह, कृष्ण वीर इदोलिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में मेडिकल स्टोर संचालक की मौत: घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार