जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सोपोर के गुज्जरपति इलाके के जालोरा में रविवार शाम को सुरक्षा बलों आतंकवाद निरोधक अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। 

उन्होंने बताया कि घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार रात इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई और आज सुबह संयुक्त बलों ने तलाशी अभियान फिर से शुरू किया। हाल ही में, सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:-राहुल, प्रियंका के साथ इमरान और कन्हैया कुमार भी करेंगे दिल्ली चुनाव में प्रचार, कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट