लखीमपुर खीरी: लुटेरों से भिड़ गया युवक...शोर सुनकर लोग पहुंचे तो एक बदमाश को दबोचा
बैंक से दस हजार रुपये निकालकर ला रहे युवक को लूटने का प्रयास
निघासन, अमृत विचार। कस्बे की जिला सहकारी बैंक से दस हजार रुपये निकालकर घर जा रहे एक युवक को गन्ने की पत्ती बांधते समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने दबोच लिया और उसे रस्सी से बांधकर दस हजार रुपये लूट लिए। युवक ने हिम्मत जुटाई और खुद को जैसे-तैसे बंधन मुक्त कर भागने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान बदमाशों के साथ उसकी जमकर हाथापाई भी हुई। इसी बीच खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस पर दो बदमाश बाइक छोड़कर भाग जाने में सफल रहे, जबकि एक बदमाश को दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश और उसकी बाइक को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधौरी के मजरा दुर्गापुरवा निवासी प्यारे लाल सोमवार दोपहर निघासन स्थित जिला सहकारी बैंक से रुपये निकालने गये थे। बैंक से दस हजार रुपये निकाल कर वह ई-रिक्शा में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। पलिया रोड स्थित दुर्गापुरवा भट्ठा के पास वह ई-रिक्शा से उतरकर पड़ोस के खेत गन्ने की पत्ती बांधने चले गये। इसी दौरान बाइक से तीन बदमाश खेत पर आ धमके। वह कुछ समझ पाता। इससे पहले ही बदमाशों ने उसे दबोच लिया और रस्सी से बांधकर दस हजार रुपये लूट लिए। बदमाश जब तक बाइक स्टार्ट करते और भागते। तब तक प्यारेलाल ने खुद को किसी तरह से बंधनमुक्त कर लिया और हिम्मत जुटाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान उनकी बदमाशों से जमकर हाथापाई भी हुई, लेकिन वह पीछे नहीं हटे। शोर शराबा और हाथापाई देख आसपास के खेतों में काम कर रहे कई किसान और मजदूर भी मौके पर पहुंच गए। इस पर दो बदमाश बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले, जबकि एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। लोगों ने उसकी पहले जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी बदमाश को बाइक समेत कोतवाली लाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम जमाल अहमद निवासी गांव बैरिया बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में चोरी का सिलसिला जारी, अब बहादुरपुर में नकदी-जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ
