kannauj news : बाइक में टक्कर मारते हुए नहर में घुसी कार 

kannauj news : बाइक में टक्कर मारते हुए नहर में घुसी कार 

कन्नौज, अमृत विचार:  बाइक में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित कार निचली गंग नहर में गिर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को सकुशल कार से बाहर निकलवाया। घटना में पीआरडी जवान समेत दो लोग घायल हो गए।

सोमवार को थाना इंदरगढ़ के कटैया पुल के पास एक ईको कार उमर्दा से हसेरन की ओर जा रही थी। पुल के पास बाइक में टक्कर लगते ही अनियंत्रित कार निचली गंग नहर में गिर पड़ी। घटना होते ही चीखपुकार मच गई। कार अरूहो निवासी  आकाश पुत्र सुरेंद्र सिंह चला रहा था। लखुरिआ थाना सौरिख निवासी  रामबेटी पत्नी स्व. कालीचरण, उनका बेटा कलक्टर सिंह, छिबरामऊ के नगला मुइया निवासी गीता देवी पत्नी जितेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह पुत्र पन्ना लाल व कल्याणपुर निवासी अर्चना पत्नी ववलू सवार थे।

बाइक पर इंदरगढ़ निवासी पवन कुमार पुत्र शिव सिंह (30) अपने छोटे भाई संकित के साथ बेला जा रहा था। मौके पर कटैया पुल पिकेट ड्यूटी पर तैनात पीआरडी श्याम पाल सिंह थाना इंदरगढ़ घायल हो गए। पुलिस ने कार सवार सभी लोगों को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सिर्फ बाइक सवार व पीआरडी श्याम पाल सिंह को ऐम्बुलेंस से सीएचसी हसेरन भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज : बार काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ताओं का पंजीकरण निलंबित