Kanpur: गलत ब्लड चढ़ाने से वृद्धा की मौत, सर्जन समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में कूल्हे का ऑपरेशन होने के बाद वृद्धा की मौत हो गई। परिजनों ने सर्जन समेत तीन लोगों पर गलत ब्लड चढ़ाने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर महापालिका कालोनी शास्त्री नगर निवासी श्रेष्ठ मिश्रा के अनुसार उन्होंने अपनी दादी उर्मिला देवी को सर्जन डॉक्टर नमन कनोडिया की देखरेख में लखनपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। 15 जनवरी को डॉ नमन ने ऑपरेशन किया।
जिसके बाद दादी की हालत बिगड़ गई। डॉ नमन के कहने पर उनके सहायक सूरज ने एक अज्ञात व्यक्ति को हैलट ब्लड बैंक का कर्मचारी बताकर उससे ब्लड मंगवा लिया। आरोप है कि ब्लड चढ़ते ही दादी की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर ब्लड पाउच पर लगे पर्चे को लेकर परिजन हैलट पहुंचे। ब्लड बैंक ने ब्लड उनके यहां का न होने की बात कही। श्रेष्ठ मिश्रा ने गलत ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाते हुए सर्जन व सहायक समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
