Kanpur में चार वाहन चोर गिरफ्तार: लात मारकर 30 सेकेंड में तोड़ते थे स्कूटी और बाइक के लॉक, आरोपियों से बरामद हुईं इतनी गाडियां...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लात मारकर 30 सेकेंड में स्कूटी और बाइक के हैंडिल का लॉक तोड़ने वाले चार वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें और दो स्कूटी बरामद की हैं। सोमवार को दक्षिण डीसीपी साउथ ने घटना का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। डीसीपी साउथ व क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि घाटमपुर पुलिस ने भदरस चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान चार वाहन चोर पकड़े। 

पकड़े गए आरोपियों में रेउना थानाक्षेत्र के रठिगांव निवासी आर्यन सचान, मूसानगर के बिनौड़ी निवासी रिशू साहू, योगेन्द्र बिहार खाड़ेपुर निवासी आकाश शर्मा और कुनाल प्रताप सिंह हैं। एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि योगेन्द्र बिहार खाड़ेपुर निवासी कुनाल प्रताप सिंह के पिता अनुराग सिंह प्रापर्टी डीलिंग और बिल्डिंग मेटेरियल का काम करते हैं। कुनाल आईटीआई पास है। आकाश ने अपने पड़ोसियों को एक कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव होने की बात बताई थी। एडीसीपी ने बताया कि वाहनों को चुराने के बाद शातिर कैमरे से बचने के लिए मेन रोड का कम इस्तेमाल कर गलियों से भागते थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी: 'टीवी देखकर कमाओ लाखों'...झांसा देकर लोगों को फंसाया, 18 शातिरों पर FIR

 

संबंधित समाचार