रामपुर: डूंगरपुर के मामले में इंस्पेक्टर समेत दो लोगों के जमानती वारंट जारी
रामपुर, अमृत विचार: डूंगरपुर के मामले में गवाह नहीं आने के कारण कोर्ट ने इंस्पेक्टर समेत दो लोगों के जमानती वारंट जारी किए हैं। इसके अलावा आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में गवाह ने बयान दर्ज कराए हैं। दोनों मामलों में 23 जनवरी को सुनवाई होगी।
सपा शासन काल में डूंगरपुर बस्ती में बने मकानों पर बुलडोजर चलवाकर खाली कराया गया था। जिस मामले में सपा नेता आजम खां समेत कई सपाइयों पर मुकदमे दर्ज कराए गए थे। जिसमें पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी। सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में हो रही है।
डीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि गवाह रामवीर सिंह औरअजय कुमार के नहीं आने के कारण दोनों के जमानती वारंट जारी किए गए हैं। इसके अलावा सपा नेता आजम खां द्वारा एक अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसमें पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है। अब इस मामले में भी 23 जनवरी को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर : किसान की जमीन कब्जाने का मामला पहुंचा सीजेएम कोर्ट
