लखीमपुर खीरी: खेल मैदान के गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम खफा, मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसील सदर अंतर्गत ब्लॉक नकहा के परिषदीय विद्यालय रवही मुबारकपुर, सेवकहा और पतरासी का औचक निरीक्षण किया। मिशन मैदान के तहत निर्माणाधीन खेल मैदान की प्रगति देखी और विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षिक गुणवत्ता को भी परखा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय पतरासी के खेल मैदान में गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम बेहद खफा नजर आईं। ग्राम सचिव प्रिया वर्मा और प्रधानाध्यापक बंदना सिंह का स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी शिथिल पर्यवेक्षण पर फटकार भी लगाई।

डीएम डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी संग ब्लॉक नकहा के क्रमशः परिषदीय विद्यालय रवही मुबारकपुर, सेवकहा और पतरासी पहुंचीं, जहां उन्होंने संविलियन विद्यालय रवही मुबारकपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय पतरासी में बृहद खेल मैदान और झूले आदि का निरीक्षण किया। खेल मैदान में सफेद पट्टी के बीच हरी घास लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि पोल्स के बीच बच्चों की हाइट के अनुसार नेट बंधवाई जाए। ताकि सुगमता से बच्चे खेल सकें। उन्होंने लगाए जा रहे झूलों की गुणवत्ता भी परखी। 

प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि खेल सामग्री का रखरखाव ठीक से किया जाए। संविलियन विद्यालय रवही मुबारकपुर खेल मैदान स्तरविहीन पाया और पाथवे के निर्माण में कमियां मिलीं। बीडीओ को शिथिल पर्यवेक्षण पर फटकार लगाकर पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

पढ़ाई की गुणवत्ता भी देखी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्लासेज में जाकर शैक्षिक गुणवत्ता भी जांची। नौनिहालों से सवाल पूछे और सही जवाब देने पर उत्साहवर्धन करते हुए टॉफियों का वितरण किया। विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद शिशुओं को दुलारा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ई-कवच पोर्टल पर मरीजों का उपलोड किया जाएगा ब्यौरा

संबंधित समाचार