लखीमपुर खीरी: ई-कवच पोर्टल पर मरीजों का उपलोड किया जाएगा ब्यौरा
स्वास्थ्य कर्मियों को उद्देश्य बताकर दिया गया प्रशिक्षण
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एनपीएनसीडी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में ई-कवच को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें कर्मचारियों को ई-कवच के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी के तहत आने वाले मरीजों का डाटा तैयार करना है, जिससे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकीं। सीएमओ नरे एनसीडी क्लीनिक के डाटाइंट्री ऑपरेटर से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद काउंसलर्स से सवाल जवाब किया। इस दौरान कुछ काउंसलर्स सही जवाब तक न दे सके। इस पर जमकर फटकार लगाते हुए काउंसलर्स के लिए एक अलग कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि सन की मंशा अनुरूप इस पोर्टल पर 30 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं एवं पुरुषों का डाटा तैयार किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर आशा परिवार के 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का सी बैक फॉर्म भरेंगी। इसी तरह एएनएम व सीएचओ भी ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी के तहत आने वाले शुगर, ब्लड प्रेशर, कॉमन कैंसर, सीओपीडी, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर आदि जानकारी भरी जाएगी। स्क्रीनिंग करने के साथ इन मरीजों की जांच व काउंसलिंग करने के साथ दवा भी ई-कवच के माध्यम से दी जा सकेगी। इसके बाद इनका फॉलोअप भी होगा। प्रशिक्षण में एसीएमओ व नोडल डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एपिडेमियोलॉजी डॉ. राकेश गुप्ता, डबल्यूएचओ एनसीडी कंसलटेंट डॉ. वैजेस, ट्रेनर डॉ. रामकिशोर सहित एनसीडी सेल का स्टाफ व सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सास ने ऐसा ताना मारा कि ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने कर लिया सुसाइड
