देश में भी बनेंगी ग्रीन बिल्डिंग, AKTU तैयार कर रहा इंजीनियर
एएमयू के तहत जर्मनी की कंपनी नैम्सचेक विवि में इंस्टॉल करेगी कंपनी
लखनऊ, अमृत विचार: अब देश में भी ग्रीन बिल्डिंग (हरित भवन) बनाए जाएंगे। इसके लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) इंजीनियर तैयार करेगा। इस तकनीक के इंजीनियर तैयार करने के लिए विवि और जर्मनी की कंपनी में एएमयू हुआ है। कंपनी विश्वविद्यालय में अपना साफ्टवेयर इंस्टाल करेगी, जिससे सिविल और आर्किटैक्ट के छात्र-छात्राओं को वैश्विक स्तर के आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल भवनों के निर्माण में महारत हासिल होगी।
हरित भवन बनाते समय प्रकृति, पर्यावरण और वैश्विक जलवायु पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने का प्रयास किया जाता है। सिविल व आर्किटेक्चर सॉफ्टवेयर बनाने वाली जर्मन कंपनी नेम्सचेक एकेटीयू में साफ्टवेयर इंस्टॉल कर रही है। इस साफ्टवेयर से विवि के शिक्षकों व विद्यार्थियों का तकनीकी विकास होने के साथ सिविल व आर्किटैक्ट के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। साफ्टवेयर का प्रयोग विद्यार्थी निःशुल्क करेंगे। जर्मन कंपनी उन्हें प्रशिक्षण भी देगी। विद्यार्थी भवनों की अत्याधुनिक डिजाइन बनाने में माहिर बनेंगे साथ ही नई तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और अन्य टूल्स में दक्ष होकर निकलेंगे।
किसी भी देश की बनावट में सिविल इंजीनियर का अहम योगदान होता है। ऐसे में नई तकनीकी के प्रयोग से विद्यार्थी काफी कुछ हासिल कर सकता है। इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और छात्र-छात्राएं नई तकनीक में दक्षता हासिल करेंगे।
प्रो. वीरेंद्र पाठक, निदेशक, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज
यह भी पढ़ेः दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी योगी निभाएंगे अहम भूमिका, पार्टी ने सौंपी प्रचार के लिए अहम जिम्मेदारी
