Bareilly: अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, टीम से दुकानदारों की नोकझोंक, कई सामान समेट कर भागे
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कई जगह अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। कई जगह टीम को देखकर दुकानदार अपना सामान लेकर भाग निकले तो कई जगह नोकझोंक भी हुई। टीम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अतिक्रमण हटाने के लिए दोपहर से सबसे पहले टीम सराय खां के कबूतरखाना के पास पहुंची। जहां पर दुकानदार सामान लेकर इधर-उधर गलियों में चले गए। यहां पर टीम ने अतिक्रमण करने वाले तीन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। इसके बाद टीम ने सिटी सब्जी मंडी में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लगी दुकानों को हटाया तो कुछ दुकानदार विरोध करने लगे।
दुकानदारों की टीम से नोकझोंक हुई लेकिन टीम ने लोगों को शांत करा दिया। यहां भी जुर्माने की कार्रवाई की गई और सभी को चेतावनी दी गई कि दो दिन बाद फिर से टीम आएगी और किसी का दुकान रोड की पटरी पर मिली तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इसके बाद आजमनगर रोड पर जेसीबी लेकर पहुंची तो अफरातफरी मच गई। यहां पर ठेला और फड़ लगाने वाले तेजी से भाग गए। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है और 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। टीम में नीरज गंगवार सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: विदेश से आएंगे 20 चीते, क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे 2 सप्ताह, IVRI के विशेषज्ञ भी होंगे टीम का हिस्सा
