Kanpur: दिल्ली में वार्ता से KFCL में उत्पादन की जगी उम्मीद...एक हफ्ते में गैस की आपूर्ति फिर शुरू कर सकती है गेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महेश शर्मा, अमृत विचार। गेल के आला अधिकारी और फर्टिलाइजर कारखाना केएफसीएल के संचालकों के बीच मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद खाद कारखाने में उत्पादन प्रक्रिया फिर से शुरू किए जाने के संकेत मिले है। सूत्रों की मानें तो गेल अपने बकाए का भुगतान केंद्रीय बजट के बाद मिलने के आश्वासन पर केएफसीएल को गैस की आपूर्ति बहाल कर सकता है। जानकारों के अनुसार गैस की आपूर्ति एक हफ्ते बाद शुरू किए जाने की संभावना है। 

खाद पर सब्सिडी रुकने का पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है पर इसके रिलीज किए जाने की उम्मीद बलवती मानी जा रही है। किसानों को यूरिया खाद न मिलने से रबी की फसल प्रभावित हो सकती है, यह सवाल भी जिम्मेदारों के लिए चिंता का बड़ा सबब है। सूत्रों के अनुसार इससे किसानों के आंदोलित होने की संभावना भी व्यक्त की गयी है। केफसीएल में यूरिया खाद का उत्पादन आधिकारिक स्तर पर जल्द से जल्द शुरू किया जाना जरूरी माना जा रहा है। 

केएफसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि बजट 2025-26 पास होने के बाद सब्सिडी रिलीज होने के साथ ही गेल को गैस आपूर्ति मद में बकाया पिछला भुगतान कर दिया जाएगा। इससे दस वर्ष पुरानी कंपनी केएफसीएल संकट से उबर सकती है। गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का करीब 305 करोड़ रुपया केएफसीएल पर बकाया है। बीती 18 दिसंबर से कारखाने में उत्पादन ठप है।

कारखाने में लगभग 2200 मीट्रिक टन रोज खाद (डाई अमोनिया फॉस्फेट) उत्पादन होता है। इस अब तक लगभग 68,200 मीट्रिक टन खाद का उत्पादन नहीं हो पाया है। कारखाने से पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाण के साथ ही बिहार के एक हिस्से को खाद आपूर्ति की जाती है। किस राज्य को कितनी खाद दी जाएगी यह केंद्र तय करता है। सूत्रों के अनुसार केएफसीएल के एक बड़े अधिकारी की गेल आला अधिकारियों से वार्ता के बाद उत्पादन फिर से शुरू होने की संभावना प्रकाश में आयी है। उद्योग निदेशालय के उपायुक्त सुधीर कुमार के अनुसार बहुत जल्द समाधान निकलेगा। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार को 700 करोड़ रुपये सब्सिडी केएफसीएल को देनी है।

यह भी पढ़ें- Etawah में स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई फांसी: साइबर ठग दे रहे थे न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी, परिजनों का आरोप- पुलिस ने नहीं की मदद

 

संबंधित समाचार