Etawah में स्वास्थ्यकर्मी ने लगाई फांसी: साइबर ठग दे रहे थे न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी, परिजनों का आरोप- पुलिस ने नहीं की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर स्वास्थ्य विभाग कर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ गई। प्रशांत ने घर की दूसरी मंजिल पर बाथरूम के अन्दर मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। इस हादसे से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जिसके चलते उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

परिवार के मुताबिक पिछले एक वर्ष से लगातार ब्लैक मेलर न्यूड तस्वीरें को वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठ रहा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगातार पैसा देने से परेशान प्रशांत  ने यह कदम उठाया। साइबर अपराधियों को पैसा देने के लिए कई लोगों से कर्जा भी लेने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पर सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। कोतवाली क्षेत्र के पुराना शहर छैराहा स्थित मकान में फांसी लगाई है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस अधिकारी बोलने से बचते नजर आ रहे है। मृतक का रात में ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक बढ़पुरा ब्लॉक में प्रोग्राम मैनेजर के पद पर 2014 से तैनात था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के छैराहा में एक मकान स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी बढ़पुरा ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर 37 वर्षीय प्रशांत शर्मा पुत्र नत्थी लाल शर्मा मूल निवासी नटहोली वाह जिला आगरा ने घर की दूसरी मंजिल के बाथरूम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 11 वर्षीय बेटे अथर्व ने पिता का शव फंदे पर लटका देख वह चीख पड़ा, जिसके बाद पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग ऊपर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। परिवार ने आनन फानन में प्रशांत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस और उसके सहकर्मियों को दी। जिसके बाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मी पहुंचे। रात करीब 9 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रात में पूरी प्रक्रिया करवाई गई। मृतक की भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि मेरे मामा से पिछले 1 वर्ष से लगातार साइबर अपराधी न्यूड वीडियो भेजकर उनको ब्लैक मेल कर रहा था। उसने उनका सारा सिस्टम हैक कर रखा था, उनके ईमेल, फोन पे, बैक अकाउंट सब कुछ हैक था। कई बार उन लोगों ने उनसे पैसे ठगी की है। जिसकी वजह से उन पर कर्जा भी हो चुका था। पुलिस और साइबर सेल शिकायत की गई लेकिन वहां से भी कोई राह नहीं मिली तो शायद उन्होंने यह करना ही मुनासिब समझा।

पिता नत्थी लाल ने बताया साइबर फ्रॉड वाले उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। परिवार में सभी को यह बात पता थी। पुलिस और साइबर सेल में शिकायत भी की। लगातार उससे पैसों की डिमांड हो रही थी। हमने भी कई बार अपने बेटे को रुपए भेजें। पुलिस की ओर से कोई कारवाई नहीं हुई। लगातार इस ब्लैक मेलिंग से परेशान था। सभी घरवालों और उसके दोस्तों को इस बात की जानकारी थी कि साइबर फ्रॉड उसको ब्लैकमेल कर रहा है। इसी चीज से परेशान था। आज उसने अपने घर की कमरे में आत्महत्या कर ली। 

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया जिससे प्रशांत शर्मा को जिला अस्पताल उनके परिजनों के द्वारा लाया गया। उनका मेडिकल परीक्षण किया गया तो वह मृत अवस्था में ही थे। उनको मृत घोषित करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले पर पुलिस आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। आत्महत्या की जानकारी ना होने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फेसबुक का प्यार दुष्कर्म के साथ खत्म; दो बच्चो की मां पर बनाया तलाक का दबाव, झांसा देकर दो सालों तक करता रहा रेप, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार