Kanpur: मल्टी लेवल पार्किंग में बीम की मोटाई व खोदाई की होगी जांच, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, निरीक्षण में पकड़ा था घटिया काम और लापरवाही
कानपुर, अमृत विचार। कचहरी के समीप तहसील परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग के पिलर, उसकी गहराई, खोदाई और बीम व शटरिंग की जांच की जाएगी। जिलाधिकारी ने भवन के हर पहलू की बारीकी से जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन के पास बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया था। इस दौरान काफी खामियां मिली थीं। दरारों को प्लास्टर से छिपाया गया था। बीम में प्लास्टिक की बोरियां चुनीं मिली थीं। इस पर उन्होंने एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी। टीम में तकनीकी जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंता भी शामिल हैं।
इस कार्रवाई से अन्य निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों में खलबली मच गई है। मंगलवार को इस मामले में जिलाधिकारी ने बारीकी से हर पहलू की जांच करने के निर्देश देते हुए बताया कि स्ट्रक्चर निर्माण में कई खामी पाई गई हैं। ऐसे में पूरी जांच होना बेहद जरूरी हो गया है। निर्देश दिए गए हैं कि पिलर और शटरिंग के साथ ही मानक के अनुसार खोदाई भी है या नहीं, यह भी जांची जाए। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री की जांच और पिलर की मोटाई, लंबाई सभी की जांच को कहा गया है।
