बहराइच: बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों से वसूला जुर्माना...150 दुकानों के सामने तोड़ा निर्माण

बहराइच, अमृत विचार। शहर के तिकोनी बाग चौकी से लेकर झिंगहाघाट तक बुधवार को अतिक्रमण हटवाया गया। नगर पालिका और यातयात पुलिस द्वारा लगभग 150 दुकानों के सामने अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।
नगर पालिका परिषद बहराइच और यातयात पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। बुधवार को नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में टीम शहर के तिकोनी बाग पुलिस चौकी के पास पहुंची। इसके बाद यातयात पुलिस की मदद से अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस चौकी से झिंगहाघाट बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया गया। लगभग 150 दुकानों के सामने सड़क की पटरियों पर बने निर्माण को गिरा दिया गया।
नगर पालिका और यातयात पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ स्थान पर लोगों ने विरोध भी जताया। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि निरन्तर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधा दर्जन दुकानदारों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जुर्माना की कार्रवाई भी की गई है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: महंत राजू दास के खिलाफ सपाइयों में आक्रोश, फूंका पुतला, जानें क्या है पूरा मामला