Prayagraj News : मोनालिसा ने बदला ठिकाना, महाकुंभ से पहुंची कौशांबी, सीएम योगी से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : महाकुंभ ही नहीं, विदेशों में छाई रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा भोसले ने अपना ठिकाना बदल दिया है। मोनालिसा अब महाकुंभ छोड़कर कौशांबी चली गई है। यहां तमाम लोग मोनालिसा को महाकुंभ नगर में तलाश कर रहे हैं। बुधवार को मोनालिसा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मोनालिसा ने अपनी सुरक्षा और काम न कर पाने को लेकर परेशानी जाहिर की है। उसने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। मोनालिसा का कहना है कि वह महाकुंभ में लोगों को जवाब देते-देते तंग आ चुकी है। वह काम नहीं कर पा रही है। उसे लोगों ने परेशान कर रखा है।

मालूम हो, बीते कुछ दिनों से महाकुंभ में मोनालिसा सुर्खियों में है। मोनालिसा अपने परिवार के साथ इंदौर से आकर महाकुंभ में रंग-बिरंगी मोतियों और रुद्राक्ष की माला बेच रही थी। लेकिन सोशल मीडिया पर छाने के बाद मोनालिसा का अब महाकुंभ में रहना दुश्वार हो गया है। वह मेले में माला नहीं बेच पा रही है। उसके पिता ने उसे यहां से हटाने की भी बात बताई थी, लेकिन वह कहीं नहीं गई। वह यहीं पर छिप-छिपाकर माला बेच रही थी। बुधवार को मोनालिसा के बारे में नई जानकारी सामने आई।

वह बीते दो दिनों से कौशांबी में किसी अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही है। मोनालिसा के घरवालों का कहना है कि उसे वापस भेज देंगे। वह यहां माला नहीं बेच पा रही है। उसे लोगों ने परेशान कर रखा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मोनालिसा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह इतनी ज्यादा फेमस हो गई है कि वह काम नहीं कर पा रही है। वह माला की बिक्री नहीं कर पा रही है, जिससे उसके घरवाले उससे नाराज हैं। उसे वापस भेजना चाहते हैं। सीएम से गुहार लगाते हुए उसने कहा है कि लोग उसे परेशान कर रहे हैं।

पहली बार आई और रास आ गया महाकुंभ

मोनालिसा ने जाने के पहले कहा था कि वह पहली बार यहां आई है। उसे संगम नगरी लुभा रही है। वह यहां से नहीं जाना चाहती है। यहां के लोग और उनका रहन-सहन उसे भा गया है। मोनालिसा अब यहां से नहीं जाना चाहती है। उसका मानना है कि अगर उसे परेशान न किया जाए तो वह यहां रहकर अपना काम ठीक तरह से परिवार के साथ कर सकती है।

यह भी पढ़ें - Ayodhya News : पेड़ की डाल गिरने से टूटा विद्युत पोल, मां-बेटे की मौत

संबंधित समाचार