नीट पीजी: दूसरे चरण की काउंसलिंग में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर चुके अभ्यर्थी भी ले सकते हैं हिस्सा
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से यूपी नीट पीजी 2024 के तीसरे चक्र की काउंसलिंग के लिए सूचना जारी की गई है। इस काउंसलिंग में प्रथम व द्वितीय चक्र से प्रवेशित अभ्यर्थियों यानी कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर चुके अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
21 जनवरी को जारी सूचना में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने यूपी नीट पीजी 2024 के अंतर्गत प्रथम और द्वितीय चक्र की काउंसलिंग में हिस्सा लिया और प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कर ली है, लेकिन किसी कारण से अभ्यर्थी अपनी प्रवेशित सीट से त्याग पत्र देना चाहते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को तीसरे चक्र की काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग से दो दिन पूर्व त्याग पत्र देना होगा।
चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि 25 जनवरी को 2 बजे तक अभ्यर्थी त्याग पत्र दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थी को उसी नोडल सेंटर पर जाकर त्याग पत्र देना होगा, जहां से उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया पूरी की होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि अन्य किसी माध्यम से प्रवेशित सीट से त्याग पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से यूपी नीट पीजी 2024 के लिए तीसरे चक्र की ऑनलाइन काउंसलिंग की संशोधित समय सारणी जारी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि राजकीय, स्वशासी और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और चिकित्सा स्वास्थ्य के अधीन चिकित्सालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों जैसे एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी में प्रवेश के लिए तीसरे चक्र की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क और धरोहर धनराशि जमा करने के लिए 24 से 27 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। 24 जनवरी को शाम 5 बजे से 27 जनवरी को (पूर्वाह्न) 11 बजे तक शुल्क जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग 27 जनवरी को 2 बजे से 31 जनवरी को 11 बजे तक किया जाएगा। सीट आवंटन और परिणाम की घोषणा 3 फरवरी को की जाएगी। आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश लेने के लिए 4 से 8 फरवरी तक का समय दिया गया है।
यूपी नीट पीजी 2024 के अंतर्गत पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। जिन्होंने पंजीकरण शुल्क और धरोहर राशि जमा नहीं की है, वे इसे जमा कर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिन्होंने पंजीकरण शुल्क और धरोहर धनराशि जमा की है, वही अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें-Sultanpur News : आवास प्लस की सर्वे टीम पर हमला, केस दर्ज