Kanpur: फैक्ट्रियों से हटीं एसजीएसटी टीमें, अब कंट्रोल रूम से की जाएगी निगरानी, 24 घंटे कर्मचारी रखेंगे कड़ी नजर
1.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। स्टेट जीएसटी विभाग की सचल दल की सभी 16 टीमें विभाग लौट आई हैं। अब विभाग सीधे कंट्रोल रूम से फैक्ट्रियों से निकलने वाले माल वाहक की निगरानी कर रहा है। इसके लिए 5 फैक्ट्रियों के गेटों पर 7 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे (एएनपीआर) लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम पर अलग अलग शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती है।
पिछले साल दिसंबर में पान मसाला फैक्ट्रियों के 4 ट्रकों में बिना ई-वेबिल के माल मिलने के बाद एसजीएसटी विभाग ने सख्ती बढ़ाई थी। शुरू में पान मसाला और इस्पात फैक्ट्री पर अलग अलग शिफ्टों में 16 टीमों की ड्यूटी लगाई गई जो प्रतिदिन ई-वेबिल की स्क्रीनिंग करती थीं। बुधवार से इन टीमों को गेटों से हटा दिया गया है।
अपर आयुक्त ग्रेड 2 कुमार आनंद ने बताया कि ट्रासपोर्ट नगर में मधु पान मसाला में 2, शिखर पान मसाला में 2, केसर पान मसाला में 1, मंधना में शुद्ध प्लस में 1, उन्नाव में रिमझिम इस्पात में 1 कैमरा इंस्टॉल कर लिया गया है। कंट्रोल रूम से सीधे मानिटरिंग शुरू कर दी गई है। इसलिए टीमें वहां से हटा ली गई हैं। कंट्रोल रूम में दिन में अभी 1 और रात की दोनों शिफ्टों में 2-2 कर्मचारी लगाए हैं। टेस्टिंग के बाद ड्यूटी बढ़ाई भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Kanpur में मेट्रो कॉरिडोर: बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशनों की छत हुई तैयार