Kanpur में मेट्रो कॉरिडोर: बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशनों की छत हुई तैयार

Kanpur में मेट्रो कॉरिडोर: बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशनों की छत हुई तैयार

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत 5 किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के सभी 5 स्टेशनों बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता के सिविल ढांचे अंतिम स्वरूप ले रहे हैं। बुधवार को इस सेक्शन के सभी स्टेशनों में प्लेटफॉर्म की छतों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही अब शहरवासियों को बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशन बॉक्सों की रूपरेखा स्पष्ट दिखाई देने लगी है। 

बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म लेवल की ढलाई का कार्य पिछले साल सितंबर में पूरा कर लिया गया था। इसके बाद प्लेटफॉर्म की छतों के लिए प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) स्ट्रक्चर के निर्माण का कार्य आरंभ हुआ। 

साथ-साथ ही स्टेशनों के कॉनकोर्स लेवल या प्रथम तल पर तकनीकी कक्षों के निर्माण और फ्लोरिंग का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) संरचनाओं की एक विशेषता है कि ये प्लेटफॉर्म पर बीच में किसी पिलर के बिना ही बड़े क्षेत्र को कवर करने में सक्षम होते हैं। पीईबी संरचना की डिजाइन लागत प्रभावी होने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल भी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Zoo में आए नये मेहमान: पीपल व पाकड़ के पत्ते खाकर कंगारू ने की उछलकूद, जेब्रा और मकाऊ पक्षियों ने भी की खूब मस्ती