Kanpur Zoo में आए नये मेहमान: पीपल व पाकड़ के पत्ते खाकर कंगारू ने की उछलकूद, जेब्रा और मकाऊ पक्षियों ने भी की खूब मस्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गुजरात के वन तारा चिड़ियाघर से आए जेब्रा (जैस्मीन और जिमी), वलाबी (छोटा कंगारू) और दो जोड़ी मकाऊ ने बुधवार को प्राणि उद्यान स्थित अपने बाड़े में जमकर उछलकूद की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि गुजरात से आई घास के साथ जानवरों ने यहां पीपल और पाकड़ के पत्ते भी चाव से खाए और मस्ती की।  

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गुजरात से आए जनवरों का बुधवार को पहला दिन मस्ती भरा रहा। घास खाने के बाद जानवरों को पत्ते और नार्मल पानी दिया गया। बाड़े में उछलकूद करने के साथ जानवरों ने धूप खाई। टीम ने जानवरों की दिनभर निगरानी की, उनके हावभाव को देखा, जो सामान्य रहे। दिन में दो बार जानवरों को स्वास्थ्य चेकअप किया गया। जानवर अपने नए घर में ढल रहे हैं। 

एनीमल एंबुलेंस से गैंडा गौरी गई गुजरात 

डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम एनीमल एंबुलेंस से गैंडा गौरी को वन तारा भेजा गया है। चूकि गौरी अभी दूध पीती है, इसलिए रास्ते के लिए उसकी पसंद का दूध भेजा गया है। गौरी की देखभाल करने वाले कीपर को टीम के साथ गुजरात भेजा गया है। जो वहां 10 दिन रहकर लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दरोगा की मौत: घर पर अचानक गिर पड़े, फेफड़े के कैंसर से थे पीड़ित, परिजन बोले- कीमोथेरेपी से हुए कमजोर

 

संबंधित समाचार