Sitapur News: चालक का नहर पटरी पर मिला शव, परिजनों ने वाहन स्वामी पर लगाया हत्या का आरोप, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। सीतापुर जिले के कमलापुर इलाके के उमरिया गांव निवासी चालक का शव नहर पटरी पर संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि वाहन स्वामी ने उसे मार कर नहर में डाल दिया और फिर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल इन्हीं आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

कमलापुर थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी रमेश के परिजनों का आरोप है कि रमेश पुत्र लाला को योजना बनाकर मारा गया। वह ललित कांत पांडेय के साथ 12:00 बजे के आसपास देखा गया था। इसके बाद उसका पता नहीं चला, पीड़ित पक्ष के मुताबिक ललित और उसके साथियों ने ही रमेश की हत्या की है। फिलहाल कमलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-UP foundation day: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी यूपी स्थापना दिवस की बधाई, कहा- राज्य को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने का लें संकल्प

 

संबंधित समाचार